हिमाचल प्रदेश: चंबा में बीते दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है। भारी बर्फबारी के बाद, चंबा के खज्जियार और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर फिर से आवाजाही शुरू हो गई है। सड़कें साफ हो गई है और मौसम की स्थिति में सुधार हुआ है, जिससे पर्यटकों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित हो गई है। जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया, "डलहौजी, खज्जियार और चंबा जैसे हमारे प्रमुख स्थलों पर कोई बड़ी समस्या नहीं है। अगर कोई सड़क अवरुद्ध है, तो उसे तुरंत साफ कर दिया जाता है।"
#HimachalPradesh #Chamba #heavysnowfall #Chamba'stouristspots #Khajjiar #Dalhousie #Roadsarecleared #weatherconditions #tourists #DistrictTourismOfficer #RajivMishra